अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ़ के मुद्दे पर चीन को क्या चेतावनी दी?
22-Jan-2025 11:38 AM
डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ़ के मुद्दे पर चीन को क्या चेतावनी दी?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो चीन से आयात होने वाले सामान पर 10% टैरिफ़ लगाने पर विचार कर रहे हैं.

राष्ट्रपति कार्यालय में ट्रंप ने अपनी दूसरी पारी के पहले दिन चीनी आयात पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह बयान दिया है.

उन्होंने कहा है कि यह टैरिफ़ एक फ़रवरी से लगाने पर विचार हो रहा है.

ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि चीन अमेरिका में फ़ेंटानिल जैसी ड्रग्स भेज रहा है जिससे एक संकट पैदा हो रहा है.

उन्होंने इसके अलावा मेक्सिको और कनाडा से होने वाले आयात पर 25% टैरिफ़ लगाने की चेतावनी भी दी है.

ट्रंप ने इन दोनों देशों पर अवैध प्रवासियों और ड्रग्स को अमेरिका आने की छूट देने का आरोप भी लगाया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट