अंतरराष्ट्रीय

वेस्ट बैंक में इसराइल का सैन्य अभियान, नौ फ़लस्तीनियों की मौत
22-Jan-2025 9:04 AM
वेस्ट बैंक में इसराइल का सैन्य अभियान, नौ फ़लस्तीनियों की मौत

फ़लस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इसराइल के कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक के जेनिन में इसराइली सेना की कार्रवाई में नौ फ़लस्तीनियों की मौत हो गई है.

इसराइली सेना की कार्रवाई में 35 अन्य लोग घायल हुए हैं.

फ़लस्तीनी मीडिया की ख़बरों के मुताबिक़ शहर में कई हमले हुए हैं. शहर के अलावा ही राहत शिविरों में बड़ी संख्या में सैनिकों की हलचल हुई है.

मंगलवार को इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि इसराइली सेना ने जेनिन से आतंकवाद को ख़त्म करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है.

इसराइल की वेस्ट बैंक में कार्रवाई के बाद वहां हिंसा भड़कने की आशंका जताई जा रही है.

सेना की कार्रवाई के बारे में जेनिन के गवर्नर कमाल अबू अल-रुब ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "आसमान में हेलिकॉप्टर और हर तरफ इसराइली सैनिक नज़र आ रहे थे."

फ़लस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी वफ़ा ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से कहा है कि इसराइली सेना ने जेनिन कैंप को पूरी तरह घेर लिया और बुलडोज़रों ने कई सड़कों को खोद दिया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट