अंतरराष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन युद्ध पर पुतिन को डोनाल्ड ट्रंप ने चेताया, क्या कहा?
22-Jan-2025 8:54 AM
रूस-यूक्रेन युद्ध पर पुतिन को डोनाल्ड ट्रंप ने चेताया, क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर रूसी राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन के साथ युद्ध समाप्त करने के लिए बातचीत के लिए तैयार नहीं होते हैं तो वह रूस पर अमेरिकी प्रतिबंधों को और ज़्यादा बढ़ा सकते हैं.

राष्ट्रपति के तौर पर काम संभालने के बाद ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ़्रेस के दौरान इस मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में यह बयान दिया है.

ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के संपर्क में है और जल्द ही वो रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी बात करेंगे.

हालांकि ट्रंप ने यहा भी कहा कि अगर वो राष्ट्रपति होते तो रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई शुरू नहीं होती. 

डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि नेटो देशों को सुरक्षा पर अपने ख़र्च को 2% से बढ़ाकर 5% करना चाहिए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट