अंतरराष्ट्रीय

कोच्चि, 23 अगस्त। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की पृष्ठभूमि में ब्रिटिश उच्चायोग ने 18 से 23 वर्ष की आयु वाली भारतीय महिलाओं को एक दिन के लिए ब्रिटेन के शीर्ष राजनयिकों में से एक बनने का मौका प्रदान किया है।
ब्रिटिश उच्चायोग ने शुक्रवार को कहा कि 'हाई कमिश्नर फॉर ए डे' (एक दिन के लिए उच्चायुक्त) प्रतियोगिता भारत की प्रतिभाशाली युवा महिलाओं को वैश्विक मंच पर अपनी ताकत और नेतृत्व क्षमता दिखाने का एक जरिया है।
इसने एक विज्ञप्ति में कहा है, ‘‘इसमें भाग लेने के लिए आवेदकों को एक मिनट का वीडियो प्रस्तुत करना होगा, जिसमें इस प्रश्न का उत्तर दिया गया हो: ब्रिटेन और भारत भविष्य की पीढ़ियों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रौद्योगिकी पर किस प्रकार सहयोग कर सकते हैं।"
इसमें कहा गया है कि प्रतिभागियों को अपना वीडियो ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम या लिंक्डइन पर ‘यूके इन इंडिया’ टैग करते हुए और हैशटैग ‘डे ऑफ द गर्ल’ का उपयोग करते हुए साझा करना चाहिए।
प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि चार सितम्बर, 2024 है और आवेदकों को अपनी प्रविष्टि को अंतिम रूप देने के लिए एक ऑनलाइन फॉर्म भी भरना होगा।
एक विज्ञप्ति में भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन ने कहा कि यह प्रतियोगिता भावी महिला नेताओं को आगे लाने का एक मौका है।
उन्होंने कहा, "भारत में प्रथम महिला ब्रिटिश उच्चायुक्त के रूप में यह एक ऐसा मुद्दा है जो मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं हर युवा महिला को अपनी सोच बदलने और अपने सर्वोत्तम विचार भेजने के लिए प्रोत्साहित करती हूं।"
ब्रिटिश उच्चायोग (बीएचसी) का एक निर्णायक मंडल विजेता का चयन करेगा।
प्रत्येक प्रतिभागी की केवल एक प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी। (भाषा)