अंतरराष्ट्रीय
एलन मस्क को सलाहकार बनाने के सवाल पर क्या बोले ट्रंप?
20-Aug-2024 11:42 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और इस बार के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो टेस्ला के मालिक एलन मस्क को सलाहकार बनाने के लिए तैयार हैं.
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत के दौरान ट्रंप से पूछा गया कि क्या वो मस्क को सलाहकार या कैबिनेट पद देने पर विचार करेंगे? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि वो ऐसा बिलकुल करेंगे.
उन्होंने कहा कि मस्क बहुत ही बुद्धिमान व्यक्ति हैं. अगर वो चाहेंगे तो ऐसा ज़रूर किया जाएगा.
टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क ने हाल में ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू लिया था.
इस दौरान उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सहित कई मुद्दों पर बात की थी. (www.bbc.hindi.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


