अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के इंटेलिजेंस अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान को हैक करने के पीछे ईरान का हाथ था.
अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसी एफबीआई और अन्य जांच एजेंसियों ने बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है. बयान में कहा, ''ईरान ने अमेरिका के चुनाव में लोकतांत्रिक संस्थानों में कलह को बढ़ावा देने और विश्वास को कम करने के लिए हस्तक्षेप करने का फैसला किया था.''
बयान में कहा गया है, ''ईरान ने सोशल इंजीनियरिंग और अन्य प्रयासों के माध्यम से दोनों राजनीतिक दलों के राष्ट्रपति अभियानों के साथ ऐसा करने का प्रसास किया है.''
हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान की ओर से कहा गया था कि उसके आंतरिक संचार को हैक करने के पीछे ईरानी हैकर्स का हाथ है.
हालांकि, ट्रंप के प्रचार अभियान के इस दावे को ईरान के अधिकारियों ने खारिज कर दिया था. (bbc.com/hindi)


