अंतरराष्ट्रीय

इसराइल-हमास जंग: हमास बोला, युद्धविराम पर नहीं बनी बात
18-Aug-2024 8:48 AM
इसराइल-हमास जंग: हमास बोला, युद्धविराम पर नहीं बनी बात

फ़लस्तीनी सशस्त्र गुट हमास ने कहा है कि इसराइल-ग़ज़ा युद्धविराम एक छलावा है.

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि उन्हें आशा है कि युद्धविराम के समझौते तक पहुंचा जा सकता है.

अमेरिका के समर्थन से क़तर में हुई दो दिनों की वार्ता के बाद राष्ट्रपति बाइडन ने शुक्रवार को कहा था कि "हम पहले से कहीं अधिक युद्धविराम के क़रीब हैं."

वहीं हमास एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि युद्धविराम समझौते को लेकर कोई प्रगति नहीं हुई है.

हमास ने कहा है कि मध्यस्थता करने वाले इस मामले में भ्रम फैला रहे हैं.

इसराइल ने कहा कि "बंधकों की रिहाई से इनकार कर रहे हमास को मनाने की कोशिश के लिए हम अमेरिका और मध्यस्थों के प्रयासों की सराहना करते हैं."

इससे पहले एक साझा बयान में अमेरिका, क़तर और मिस्र ने कहा था कि उन्होंने युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर एक ऐसा प्रस्ताव रखा है जिससे इसराइल और हमास के बीच के "मतभेद कम" हो सकते हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट