अंतरराष्ट्रीय
इसराइली बस्तियों में रहने वालों ने वेस्ट बैंक के एक गांव पर किया हमला
16-Aug-2024 8:37 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
-जारोस्लाव लुकिव
इसराइली बस्तियों में रहने वाले लोगों ने वेस्ट बैंक के एक गांव के घरों और कारों में आग लगा दी.
फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस घटना में एक व्यक्ति की जान गई है वहीं एक व्यक्ति घायल भी हुआ है जिसे सीने में गंभीर चोटें आईं हैं.
आगज़नी को अंज़ाम देने वाले इसराइली बस्ती के लोगों में से कुछ ने मास्क पहन रखे थे.
इसराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने बताया कि गुरुवार शाम को नेबलस शहर के पास स्थित जिट गांव पर हमला करने वाले लोगों ने पथराव भी किया था.
इसराइली नेताओं ने इस हमले की निंदा की है. साथ ही अपराधियों को सज़ा देने का वादा भी किया है.
इसराइली रक्षा बल ने बताया कि हमला करने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में भी ले लिया गया है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


