अंतरराष्ट्रीय
बांग्लादेश में स्थित राजशाही यूनिवर्सिटी में लगे शेख़ मुजीबुर्रहमान की फोटो के साथ छेड़खानी की गई है. ये तस्वीर यूनिवर्सिटी के बंगबंधु शेख़ मुजीबुर्रहमान रहमान हॉल में लगी हुई थी.
हॉल के गार्ड फ़ैज़ अहमद और यूनिवर्सिटी छात्रों के प्रतिनिधि मीर क़ादिर ने बीबीसी बांग्ला से कहा, ''बुधवार की रात क़रीब नौ बजे 20 से 30 लोग आए और शेख़ मुजीबुर्रहमान की फोटो को ख़राब कर दिया."
इससे पहले भी ऐसा हो चुका है. बांग्लादेश में शेख़ हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा देकर देश से बाहर चले जाने के बाद हज़ारों प्रदर्शकारियों ने जश्न बनाया था.
इस दौरान ढाका के गणभवन में कुछ प्रदर्शकारी शेख़ मुजीबुर्रहमान की मूर्ति पर भी चढ़ गए थे और इसे तोड़ने की कोशिश की थी.
बांग्लादेश में शेख़ हसीना के इस्तीफ़े के बाद देश में अंतरिम सरकार बनाई गई है और इसके मुख्य सलाहाकार का ज़िम्मा मोहम्मद यूनुस ने संभाला है. (bbc.com/hindi)


