अंतरराष्ट्रीय
-गाविन बटलर
अमेरिकी सेना के एक सदस्य ने चीन को गोपनीय दस्तावेज़ बेचने का आरोप स्वीकार कर लिया है. अमेरिकी क़ानून मंत्रालय (डिपार्टमेंट ऑफ़ जस्टिस) ने इसकी जानकारी दी है.
अभियुक्त सैनिक सेना में एनालिस्ट के तौर पर काम कर रहे थे.
एफ़बीआई और अमेरिकी सेना की ख़ुफ़िया विभाग की जांच के बाद सेना से जुड़े सार्जेंट कोरबीन शुल्त्स को मार्च में गिरफ़्तार किया गया था.
उन पर आरोप था कि उन्होंने कई सारी संवेदनशील और गोपनीय जानकारियों को 42 हज़ार यूएस डॉलर यानी तकरीब 35 लाख रुपये के बदले में बेचा है.
अधिकारियों ने बताया है कि इस पूरी साज़िश की शुरुआत जून 2022 में हुई थी. सार्जेंट कोरबीन शुल्त्स को जनवरी 2025 में सज़ा सुनाई जाएगी.
कोर्ट के दस्तावेज़ों के मुताबिक़ सार्जेंट कोरबीन शुल्त्स के पास गोपनीय जानकारियों तक पहुंचने के लिए सुरक्षा मंजूरी थी. उन्होंने हांगकांग में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ इन जानकारियों को चुराने की साज़िश रची.
कोर्ट के रिकॉर्ड के अनुसार हांगकांग में रहने वाले व्यक्ति ने शुल्त्स से मिसाइल रक्षा, और मोबाइल आर्टिलरी सिस्टम से संबंधित जानकारियां जुटाने के लिए कहा था.(bbc.com/hindi)


