अंतरराष्ट्रीय
रूस ने हालिया यूक्रेनी हमलों का कड़ा जवाब देने की प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है.
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा मे एक बयान में कहा, "यूक्रेन रूस की शांतिपूर्ण आबादी को डराने के मकसद से अपनी आतंकी गतिविधियों को बढ़ा रहा है."
उन्होंने कहा, "यूक्रेन को यह अच्छी तरह से पता है कि उसका हालिया हमला किसी भी तरह से सैन्य अभियान नहीं है."
यूक्रेनी हमलों के बारे में बताते हुए विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि क्षेत्रीय राजधानी कुर्क्स पर रात भर हमले किए गए.
इससे पहले, कुर्स्क के स्थानीय गवर्नर ने कहा था कि शहर में बहुमंजिला इमारत पर यूक्रेनी मिसाइल का मलबा गिरने से 13 लोग घायल हो गए थे.
वहीं यूक्रेन की सीमा से लगे रूस के पश्चिमी बेलगोरोद क्षेत्र के गवर्नर ने कहा है कि तीन बस्तियों पर हुए हालिया यूक्रेनी हमले में एक नागरिक घायल हुआ है.
बेलगोरोद क्षेत्र के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैदकोव ने कहा, "शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि शेबेकिनो शहर में रहने वाले व्यक्ति के पैर और बांह पर घाव थे, और अब उसे इलाज के लिए क्षेत्रीय राजधानी बेलगोरोद ले जाया जा रहा है."
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि हमला किस हथियार से किया गया था. उन्होंने बताया कि कुछ गावों में मिसाइलों के हमलों से इमारतों को नुक़सान हुआ है.


