अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने स्वीकारी रूस पर हमले की बात
11-Aug-2024 11:15 AM
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने स्वीकारी रूस पर हमले की बात

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने पहली बार यह बात स्वीकार की है कि उनकी सेना ने रूस के कर्स्क क्षेत्र पर हमला किया है.

शनिवार रात को अपने एक टेलीविज़न संबोधन में राष्ट्रपति ज़ेलेस्की ने कहा है कि यूक्रेन की सेना युद्ध को “आक्रामक क्षेत्र की ओर” धकेल रही है.

यूक्रेन के अभियान शुरू करने के पांच दिन बाद यह बयान आया है. इस हमले ने रूस को चौंका दिया है और सीमा के दोनों तरफ भारी संख्या में लोगों को बाहर निकालने के लिए प्रेरित किया है.

यूक्रेन के कीव और सुमी क्षेत्र में रविवार को तड़के सुबह विस्फोट की ख़बरें सामने आई हैं.

शनिवार को दिए गए अपने संबोधन में राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अपने लड़ाकों को धन्यवाद दिया है और बताया है कि उन्होंने रूस के क्षेत्र में की जा रही कार्रवाई के बारे में सेना के वरिष्ठ कमांडर ओलेस्कांद्र सिरस्की से चर्चा की थी.

उन्होंने कहा है कि यूक्रेन यह बात साबित कर रहा है कि वह न्याय सुनिश्चित कर सकता है और आक्रमण करने वाले पर दबाव भी बना सकता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट