अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शनिवार को ग़ज़ा में एक स्कूल पर इसराइल के हवाई हमले में हुई आम नागरिकों की मौत की निंदा की है.
एक अस्पताल के निदेशक ने बीबीसी को बताया है कि विस्थापित फ़लस्तीनियों को आश्रय देने वाले अस्पताल पर हुए हमले में कम से कम 70 लोगों की मौत हुई है.
कमला हैरिस ने कहा है कि "एक बार फिर से" "कई नागरिकों की मौत" हुई है. उन्होंने बंधकों की रिहाई और युद्ध विराम की मांग को दोहराया है.
इसराइली सेना के एक प्रवक्ता ने कहा है कि अल-तबाईन स्कूल हमास और इस्लामिक जिहाद मिलिट्री का सक्रिय केंद्र था. हमास ने इस बात से इनकार किया है.
फिनिक्स एरिज़ोना में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कमला हैरिस ने कहा कि इसराइल को हमास पर हमला करने का हक़ है पर आम नागरिकों की जान न जाए यह सुनिश्चित करना भी उसकी एक महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी है.
डेमोक्रैटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने युद्ध विराम और बंधकों के रिहाई की बात दोहराई है. (bbc.com/hindi)


