अंतरराष्ट्रीय
उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर फिर से कूड़े से लदे बलून गिराए हैं. दक्षिण कोरिया की दक्षिणी सीमा पर कूड़े से लदे बलून गिराए गए हैं.
दक्षिण कोरिया की सेना ने यह दावा किया.
उत्तर कोरिया ने गुरुवार को भी दक्षिण कोरिया की सीमा के अंदर कूड़े से लदे 200 से ज्यादा बलून गिराए थे.
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने इसे 'निम्न-श्रेणी का व्यवहार' करार दिया है.
वहीं दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि वो इन बलून में मिले सामान की जांच कर रही है.
उत्तर कोरिया ने हालांकि अभी तक इस मामले पर प्रतिक्रिया नहीं दी है.
हालांकि गुरुवार को उत्तर कोरिया के उप-रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी कि बेकार कागज और गंदगी को सीमा पर भेजा जाएगा ताकि दक्षिण कोरिया यह समझ सके कि इन्हें हटाने के लिए कितनी कोशिश करनी पड़ती है.
दक्षिण कोरिया की सेना ने पब्लिक से बलून और उसमें मौजूद सामान को छूने से मना किया है और इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को देने के लिए कहा है.


