अंतरराष्ट्रीय
न्यूयॉर्क में एक ऐतिहासिक मुक़दमे में दोषी क़रार दिए जाने के बाद भी ट्रंप का राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव अभियान जारी रहेगा.
ट्रंप की एक अधिवक्ता ने ये बात बीबीसी से कही है.
अदालत ने ट्रंप को साल 2016 में अपने चुनावी अभियान से पहले पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को रिश्वत देने के लिए कारोबारी रिकॉर्ड में हेराफेरी के आरोप में दोषी पाया है.
ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जिन्हें किसी अपराध का दोषी पाया गया है.
हालांकि ट्रंप का कहना है कि ये मुक़दमा राजनीति से प्रेरित था और अदालती कार्रवाई में धोखाधड़ी हुई है.
ट्रंप की अधिवक्ता अलीना हब्बा ने बीबीसी से कहा है कि ट्रंप ‘राजनीतिक और चयनात्मक मुक़दमे का शिकार हुए हैं.’
मैनहेटन की अदालत में 7 सप्ताह तक चली अदालती कार्रवाई के बाद ट्रंप को सभी 34 आरोपों में दोषी पाया गया है.
ट्रंप को 11 जुलाई को सज़ा सुनाई जाएगी. हालांकि ट्रंप ने कहा है कि वो अदालत के इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करने जा रहे हैं.
अदालती कार्रवाई के दौरान ट्रंप के साथ रहीं अधिवक्ता हब्बा का कहना है कि अगर ट्रंप जेल भी चले गए तब भी वो नवंबर में होने वाली राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी जारी रखेंगे.(bbc.com/hindi)


