अंतरराष्ट्रीय
यूक्रेनी सेना की गोलाबारी में रूस में 17 घायल
12-May-2024 2:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मॉस्को, 12 मई । रूस के सीमावर्ती क्षेत्र बेलगोरोड में यूक्रेनी सेना की गोलाबारी में 17 लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह जानकारी क्षेत्रीय गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने रविवार दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गवर्नर ने बताया कि गोलाबारी शनिवार को हुई। घायलों में से दो की हालत गंभीर है।
ग्लैडकोव ने कहा, हमले में घायल दो महिलाओं की हालत बेहद गंभीर है। डॉक्टर उनकी जान बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमले में सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


