अंतरराष्ट्रीय

हांगकांग की 16 मंजिला आवासीय इमारत में आग लगने से पांच लोगों की मौत
10-Apr-2024 4:48 PM
हांगकांग की 16 मंजिला आवासीय इमारत में आग लगने से पांच लोगों की मौत

हांगकांग, 10 अप्रैल हांगकांग की एक बड़ी इमारत में बुधवार को आग लगने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 36 अन्य लोग घायल हो गए।

हांगकांग के जॉर्डन में ‘न्यू लकी हाउस’ से लगभग 250 लोगों को बचाया गया और आग पर काबू पा लिया गया है। इस इमारत में अधिकतर आवासीय इकाइयां हैं।

अग्निशमन सेवा विभाग ने कहा कि आग 16 मंजिला इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर लगी, जहां एक जिम और अतिथि कक्ष स्थित थे।

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि जिन पांच लोगों की मौत हुई है वे जाहिर तौर पर इमारत से बचकर निकलने की कोशिश कर रहे थे।

‘न्यू लकी हाउस’ में 200 इकाइयां हैं और इसका निर्माण 1964 में किया गया था।

हांगकांग के मुख्य कार्यकारी जॉन ली ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि संबंधित विभागों को सभी पीड़ितों को सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। (एपी) 


अन्य पोस्ट