अंतरराष्ट्रीय

बाइडन ने ज़ेलेंस्की को दिया भरोसा, यूक्रेन को 60 अरब डॉलर की सैन्य मदद का वादा
19-Feb-2024 8:50 AM
बाइडन ने ज़ेलेंस्की को दिया भरोसा, यूक्रेन को 60 अरब डॉलर की सैन्य मदद का वादा

 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को भरोसा दिलाया है कि 60 अरब डॉलर की सैन्य सहायता ज़रूर जारी होगी.

इस सहायता पैकेज पर अमेरिका कांग्रेस से अंतिम मंज़ूरी मिलनी बाकी है, लेकिन बाइडेन ने ज़ेलेंस्की से कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह मंज़ूर हो जाएगा.

आवदीव्का से यूक्रेन के पीछे हटने को लेकर अमेरिका ने कांग्रेस का समर्थन न मिलने को दोषी ठहराया.

शनिवार को यूक्रेन ने रूस के कब्ज़े वाले दोनेत्स्क से सटे आदीव्का शहर से अपनी सैन्य टुकड़ियां हटा लीं. बीते साल बख़मूत में रूस की जीत के बाद यह उसकी सबसे बड़ी जीत है.

व्हाइट हाउस ने भी एक बयान जारी कर कहा कि आदीव्का से यूक्रेन के पीछे हटने का प्रमुख कारण रही है गोला बारूद की कमी जोकि कांग्रेस के अनिर्णय का नतीजा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट