अंतरराष्ट्रीय

ओपेनएआई के फ़ाउंडर सैम ऑल्टमैन को उनकी ही कंपनी से निकाले जाने के बाद कंपनी के कर्मचारियों ने बोर्ड से इस्तीफ़े की मांग की है.
कर्मचारियों ने बोर्ड को लिखी एक चिट्ठी में उनके फ़ैसला लेने की क्षमता पर सवाल उठाया है और ऑल्टमैन को ओपेनएआई में वापस बुलाने की मांग की है.
हालांकि सैम ऑल्टमैन को सोमवार को ही माइक्रोसाफ्ट ने ऑफर दे दिया है और उन्होंने माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्या नडेला का ये ऑफ़र स्वीकार भी कर लिया है.
सोमवार को ऑल्टमैन ने कहा- “सत्या और मेरी प्राथमिकता ये सुनिश्चित करना है कि ओपनएआई का विकास जारी रहे. हम अपने पार्टनर्स और ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देना जारी रखना जारी रखेंगे. ”
शुक्रवार को सैम ऑल्टमैन को उसी कंपनी ओपनएआई ने बोर्ड से बाहर निकाल दिया जिसने पहली बार कई लोगों को एआई के कॉन्सेप्ट को लागू करने का तरीका सिखाया था और जिसके वो खुद सह-संस्थापक हैं. (bbc.com/hindi)