अंतरराष्ट्रीय

BBC
इसराइली सेना ने एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई फुटेज जारी करके बताया है कि सात अक्टूबर के हमले में बंधक बनाए हुए लोगों को हमास के लड़ाके ग़ज़ा के अल-शिफ़ा अस्पताल लेकर पहुंचे थे.
हालाँकि, बीबीसी ने इस वीडियो को सत्यापित नहीं किया है.
इस वीडियो में दो बंधकों को अस्पताल लाते हुए दिखाया गया है. इसमें हथियारबंद लोगों को भी देखा जा सकता है.
एक क्लिप में एक बंधक को अस्पताल के मुख्य द्वार से लाया जा रहा है. वहीं दूसरे क्लिप में एक घायल व्यक्ति स्ट्रेचर पर लेटा हुआ है.
इस फुटेज को पेश करने वाले इसराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने बताया कि यह वीडियो अल-शिफ़ा अस्पताल में हमास द्वारा बंधकों को ले जाने का 'ठोस सबूत' है.
इसराइल की सेना पर अपने इस दावे को सत्यापित करने का बड़ा दबाव है कि उत्तरी ग़ज़ा के इस अस्पताल के नीचे हमास का बड़ा कमांड सेंटर बना हुआ है.
इसराइल की सेना का कहना है कि यह फुटेज 'साफ तौर पर साबित करता है कि हमास अस्पताल परिसर में स्थित कई इमारतों का उपयोग आतंकवादी गतिविधियों को छिपाने के लिए करता है.
हालाँकि, हमास ने इसराइल के इन आरोपों से इनकार किया है. (bbc.com/hindi)