अंतरराष्ट्रीय
इसराइल-हमास युद्धः शांति को कोशिशें तेज़, बीते 24 घंटे के प्रमुख घटनाक्रम
09-Nov-2023 9:56 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि हमास द्वारा बनाए गए 200 से अधिक बंधकों को छुड़ाने के लिए हो रही वार्ता में यूएन भी शामिल है.
रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी से उन्होंने कहा, “बंधकों को छुड़ाने के लिए हर संभव मदद कराना हमारी ज़िम्मेदारी है.”
उन्होंने कहा कि इस संबंध में क़तर बहुत सकारात्मक भूमिका निभा रहा है और यूएन उसके संपर्क में है. यूएन इसराइल से भी संपर्क में है.
बीते 24 घंटों का अपडेट-
इसराइली पीएम नेतन्याहू के सलाहकार मार्क रेगेव ने कहा है कि रफ़ाह क्रॉसिंग के पास दक्षिणी ग़ज़ा में भूमध्य सागर से सटे इलाक़ों में 'सेफ़ ज़ोन' बनाने पर बात चल रही है जहां फ़ील्ड हॉस्पीटल भी होगा.
हमास के ग़ज़ा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि कल मारे गए 241 लोगों में से आधे लोग दक्षिणी ग़ज़ा से हैं.
- बुधवार को इसराइली सेना ने उत्तरी ग़ज़ा के लोगों को यहां से निकलने के लिए सुरक्षित रास्ता देने की खातिर बमबारी पर पहली बार अल्प विराम (पॉज़) लगाया.
- इसराइली बमबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,569 हो गई है. मरने वालों में 4,324 बच्चे शामिल हैं.
- इसराइली मिलिट्री ने कहा है कि 27 अक्टूबर को शुरू हुए ग़ज़ा पट्टी में ज़मीनी अभियान में अब तक कुल 32 इसराइली सैनिक मारे गए हैं.
- जी-7 की बैठक में जापान पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि ग़ज़ा में इसराइल का फिर से कब्ज़ा कतई नहीं होना चाहिए.
- टोक्यो में हो रहे जी-7 देशों ने अपने बयान में ग़ज़ा में मानवीय संकट को लेकर तुरंत कदम उठाने पर ज़ोर दिया है.
- इसराइली सेना का दावा है कि हमास के नेता मोहिसिन अबु ज़िना की मौत हो गई है. वो हमास के 'इंटेलिजेंस और वेपन डिमार्टमेंट' के प्रमुख थे.
- ब्रिटेन की लेबर पार्टी के सांसद इमरान हुसैन ने ग़ज़ा में "युद्धविराम की पुरजोर वकालत" करते हुए कीर स्टार्मर की शैडो कैबिनेट से इस्तीफ़ा दे दिया है. हुसैन कामगरों के लिए बनायी जाने वाली नई डील के शैडो मंत्री थे. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे