अंतरराष्ट्रीय

दक्षिणी ग़ज़ा में समंदर किनारे बनेगा सेफ़ ज़ोन, नेतन्याहू के सलाहकार ने और क्या बताया
09-Nov-2023 9:55 AM
दक्षिणी ग़ज़ा में समंदर किनारे बनेगा सेफ़ ज़ोन, नेतन्याहू के सलाहकार ने और क्या बताया

इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के सलाहकार मार्क रेगेव ने कहा है कि रफ़ाह क्रॉसिंग के पास दक्षिणी ग़ज़ा में भूमध्य सागर से सटे इलाक़ों में 'सेफ़ ज़ोन' बनाया जाएगा.

बीबीसी न्यूज़ चैनल से रेगेव ने कहा कि इसराइल नागरिक मौतों को कम करने की भरसक कोशिश कर रहा है.

उन्होंने कहा कि इसके लिए इसराइली सेना लोगों से उत्तरी ग़ज़ा छोड़कर दक्षिणी ग़ज़ा में जाने के लिए कह रही है.

दक्षिणी इलाकों में हवाई बमबारी से फ़लस्तीनी मौतों पर उन्होंने कहा कि उत्तर की तुलना में दक्षिण में कम हिंसा है. उत्तर में हमास के साथ इसराइली सेना का संघर्ष जारी है.

रागेव ने कहा कि भूमध्य सागर के पास ख़ान यूनिस के पश्चिम में स्थित अल मावासी में एक विशेष मानवीय ज़ोन बनाया जा रहा है.

उनके मुताबिक, “भूमध्य सागर के तट से सटा यह सुरक्षित इलाका होगा जहां हमास का ढांचा नहीं है. हम लोग एक ह्यूमैनिटेरियन सेफ़ ज़ोन बनाने के बारे में बात कर रहे हैं जहां फ़ील्ड अस्पताल होगा.”

उन्होंने कहा कि यह इलाक़ा मिस्र को जाने वाले रफ़ाह क्रॉसिंग के क़रीब है तो यहां मानवीय सहायता भी आसानी से पहुंच सकेगी.

पिछले एक हफ़्ते में सैकड़ों विदेशी नागरिक और घायल फ़लस्तीनी रफ़ाह के रास्ते ग़ज़ा से निकलने में क़ामयाब हुए हैं, जबकि इस दौरान ग़ज़ा में कुछ मानवीय सहायता भी आने दी गई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट