अंतरराष्ट्रीय

तुर्की की संसद ने इसराइल-ग़ज़ा मामले में कोका-कोला और नेस्ले पर लगाई रोक
08-Nov-2023 11:56 AM
तुर्की की संसद ने इसराइल-ग़ज़ा मामले में कोका-कोला और नेस्ले पर लगाई रोक

 

तुर्की की संसद के अध्यक्ष ने कहा है कि अब वह उन कंपनियों के उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करेगी जो "इसराइल की आक्रामकता" का समर्थन करती हैं.

टीआरटी के अनुसार, नोमान कर्तुलमस ने मंगलवार को देश के उत्तरी प्रांत ओरदू में एक कार्यक्रम में कहा कि “टीबीएमएम (तुर्की ग्रैंड नेशनल असेंबली) में उन कंपनियों के किसी भी उत्पाद का उपयोग नहीं करेंगे जो इसराइल की आक्रामकता का समर्थन करती हैं.”

“अब से हम यही करेंगे, हालांकि जो पहले ही खरीद लिया गया है उसे फेंका नहीं जा सकता.”

हालांकि कर्तुलमस ने उन कंपनियों का सीधे-सीधे नाम नहीं लिया है लेकिन रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की की संसद ने कोका-कोला और नेस्ले के उत्पाद को बायकॉट किया है.

रॉयटर्स को एक सूत्र ने बताया है कि कोका-कोला और नेस्ले की कॉफ़ी ही दो मात्र ऐसे उत्पाद हैं जिसे संसद के रेस्त्रां के मेन्यू से हटाया गया है.

हालांकि संसद के स्पीकर ने ये साफ़ नहीं किया कि आखिर किस तरह ये कंपनियां इसराइल का समर्थन कर रही हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट