अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
चीन ने देश में बेरोज़गार युवाओं के आंकड़े जारी करना बंद कर दिया है. इन आंकड़ों को कई जानकार देश में मंदी के बड़े संकेत के तौर पर देख रहे थे.
वहीं सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि ये फ़ैसला दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और उसके समाज में आए बदलावों की वजह से लिया गया है.
जून महीने में चीन में 16 से 24 साल के शहरी युवाओं के बीच बेरोज़गारी की दर 20 फ़ीसदी तक पहुँच गई थी, जो अब तक का रिकॉर्ड था.
देश के केंद्रीय बैंक ने भी मंगलवार को अर्थव्यवस्था को मज़बूती देने की कोशिश के तहत ब्याज दरों को कम कर दिया है.
मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार चीन में जुलाई महीने में कुल बेरोज़गारी दर बढ़कर 5.3 फ़ीसदी हो गई थी.
सरकार की ओर से कहा गया है कि वो कुछ समय के लिए बेरोज़गार युवाओं का आंकड़ा जारी करने पर रोक लगा रही है. हालांकि, ये नहीं बताया गया कि रोक कितने समय के लिए होगी.
नेशनल ब्यूरो ऑफ़ स्टैटिस्टिक्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि युवाओं में बेरोज़गारी दर की गणना करने की प्रक्रिया पर दोबारा विचार करने की ज़रूरत है. (bbc.com/hindi)