अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: दो दिन हिरासत में रहने के बाद इमरान ख़ान लाहौर लौटे
13-May-2023 11:22 AM
पाकिस्तान: दो दिन हिरासत में रहने के बाद इमरान ख़ान लाहौर लौटे

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के प्रमुख इमरान ख़ान दो दिनों तक हिरासत में रहने के बाद शनिवार तड़के लाहौर स्थित अपने घर पहुंच गए हैं.

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को अल-क़ादिर ट्रस्ट मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को दो सप्ताह के लिए अंतरिम ज़मानत दी.

यहाँ उनके समर्थकों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया. इमरान सड़क के रास्ते लाहौर स्थित अपने घर पहुंचे हैं.

बेल मिलने के बाद भी इमरान ख़ान कुछ घंटों तक इस्लामाबाद हाई कोर्ट परिसर में ही रहे.

हालांकि, पूर्व पाकिस्तानी पीएम ने ये दावा किया कि इस्लामाबाद पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल ने उन्हें लाहौर जाने से रोकने के लिए भरसक कोशिशें कीं, तीन घंटे तक इंतज़ार करवाया.

एक वीडियो संदेश में इमरान ख़ान ने कहा कि उन्हें तीन घंटे तक कोर्ट में बंधक बनाकर रखा गया और तरह-तरह के बहाने बनाकर जाने नहीं दिया गया.

इस बीच इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट करके दावा किया है कि इमरान ख़ान ने सुरक्षा में सहयोग नहीं किया और वो अपने किए कार्यों के लिए ख़ुद ज़िम्मेदार होंगे.

इस्लामाबाद कैपिटल पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक़, इस्लामाबाद कैपिटल पुलिस ने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इमरान ख़ान को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई थी.

इस सप्ताह भ्रष्टाचार के आरोपों में इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसा की घटनाएं हो रही थीं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट