अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान में सियासी उठापटक के बीच आलू, आटा और चावल की कीमतें आसमान पर
13-May-2023 9:08 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पाकिस्तान में साप्ताहिक महंगाई दर में 48.02 फ़ीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.
देश के फ़ेडरल ब्यूरो ऑफ़ स्टेटिस्टिक्स के अनुसार, पिछले साल मई के इस सप्ताह की तुलना में मौजूदा सप्ताह में खाद्य पदार्थों और रोजमर्रा के सामान की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है.
पाकिस्तान में आलू की कीमतें दोगुनी से ज़्यादा हो गई हैं. इनमें 112 फ़ीसदी की वृद्धि देखी गई. वहीं, चायपत्ती की कीमती भी दोगुनी हो गई.
आटा, चावल, अंडे, सिगरेट काफी महंगी हो गई हैं. डीजल की कीमतों में 100 प्रतिशत वृद्धि, पेट्रोल की कीमतों में 87 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
सिगरेट की कीमत में 140 फ़ीसदी वृद्धि दर्ज की गई. हालांकि, इस अवधि में टमाटर की कीमतों में 39 प्रतिशत की गिरावट हुई है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे