अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेनी सेना आगे नहीं बढ़ रही, हालात हमारे नियंत्रण में : रूस
12-May-2023 11:39 AM
यूक्रेनी सेना आगे नहीं बढ़ रही, हालात हमारे नियंत्रण में : रूस

 

रूस ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है,जिनमें कहा गया था कि यूक्रेनी सेना पूर्वी यूक्रेन में आगे बढ़ रही है.

ये ख़बर रूस समर्थक सूत्रों ने दी थी. लेकिन रूस ने इसका खंडन किया है.

दरअसल रूस की ओर से लड़ रही प्राइवेट सेना वागनर ग्रुप के चीफ येवगिनी प्रिगोझिन ने कहा था कि बख़मूत में नियमित रूसी सैनिक मोर्चा छोड़ कर भाग रहे हैं.

रूसी मिलिट्री ब्लॉगर्स ने रिपोर्ट दी थी कि गुरुवार को कुछ इलाकों में यूक्रेनी सेना कई जगहों पर आगे बढ़ रही है.

इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा था ''हमारी ओर से जवाबी हमले करना जल्दबाजी होगी.''

ज़ेलेंस्की ने यूरोविजन न्यूज़ के सदस्य पब्लिक ब्रॉडकास्टर्स को दिए एक टीवी इंटरव्यू में कहा,'' हम जहां तक पहुंचे हैं वहां से आगे बढ़ सकते हैं. इसमें हम कामयाब रहेंगे. लेकिन अगर हम आगे बढ़ते हैं तो काफी लोगों की जान गवां सकते हैं. मेरे ख्याल से ये ठीक नहीं होगा. इसलिए हमें इंतज़ार करना होगा. हमें अभी भी थोड़ा समय चाहिए.''

हालांकि रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा,''टेलीग्राम पर कोई कुछ बोल दे और कई मोर्चों पर सफलता का ऐलान कर दे तो इसका मतलब ये नहीं कि यूक्रेनी सेनाओं को सफलता मिल रही है.'' ''फिलहाल आम हालात तो ये है कि स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन ज़ोन में हालात हमारे नियंत्रण में हैं. '' (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट