अंतरराष्ट्रीय

स्कूली छात्रों पर चलाई गोलियां, 9 की मौत, हमलावर की उम्र-13 साल
04-May-2023 12:17 PM
स्कूली छात्रों पर चलाई गोलियां, 9 की मौत, हमलावर की उम्र-13 साल

सर्बिया, 4 मई । सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में एक स्कूल में हुई गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गई है.

मरने वालों में आठ छात्र और एक सिक्योरिटी गार्ड शामिल है. हमलावर नाबालिग़ है और उसी स्कूल में पढ़ता है जहां उसने गोलियां चलाई हैं.

पुलिस के मुताबिक़, हमलावर कई हफ़्तों से इस हमले की योजना बना रहा था और उसके पास एक 'किल लिस्ट' यानी किन लोगों को मारना है, इसकी सूची भी थी.

पुलिस ने 13 साल के इस हमलावर को गिरफ़्तार कर लिया है. ये हमला बेलग्रेड के एक प्राइमरी स्कूल में हुआ था.

हमले में एक टीचर के अलावा छह स्टूडेंट्स घायल हुए हैं. पुलिस ने कहा कि हमले की वजह जानने के लिए जांच जारी है.

कहा जा रहा है कि हमलावर ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक इस्तेमाल की. साथ ही इन हत्याओं से पहले हमलावर अपने पिता के साथ एक से ज़्यादा बार शूटिंग रेंज में गया था.

हमलावर के माता-पिता को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है.

देश के राष्ट्रपति एलेक्ज़ेंडर वूसिक ने इसे आधुनिक इतिहास का सबसे मुश्किल दिन बताया. हमले के बाद देश में तीन दिन के शोक का एलान किया गया है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट