अंतरराष्ट्रीय

रोहिंग्या शरणार्थियों की घर वापसी की उम्मीद जगी, बांग्लादेश से टीम जाएगी म्यांमार
03-May-2023 3:58 PM
रोहिंग्या शरणार्थियों की घर वापसी की उम्मीद जगी, बांग्लादेश से टीम जाएगी म्यांमार

बांग्लादेश, 3 मई ।  बांग्लादेश में अधिकारियों का कहना है कि रोहिंग्या शरणार्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल इस हफ़्ते म्यांमार के दौरे पर जाएगा.

जानकारों का कहना है कि रोहिंग्या शरणार्थियों की घर वापसी की कोशिशों के तौर पर इस कदम को देखा जाना चाहिए.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि लगभग 20 रोहिंग्या शरणार्थियों का एक दल शुक्रवार को रवाना हो रहा है.

इस यात्रा में वे ये देखेंगे कि सीमा पार वापस लौटने वाले शरणार्थियों के लिए किस तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं.

दक्षिण पूर्वी बांग्लादेश के भीड़ भरे शरणार्थी शिविरों में लगभग दस लाख रोहिंग्या लोग रह रहे हैं.

उनमें से ज़्यादातर लोगों ने साल 2017 में म्यांमार की सैनिक सरकार की कार्रवाई के बाद मजबूर होकर अपना देश छोड़ा था.

रोहिंग्या शरणार्थियों की घर वापसी के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत हो रही है लेकिन इस मुद्दे पर अब तक मामूली प्रगति ही हुई है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट