अंतरराष्ट्रीय

सूडानः 7 दिन के संघर्ष विराम पर सहमति, पांच लाख लोग हुए बेघर
03-May-2023 8:36 AM
सूडानः 7 दिन के संघर्ष विराम पर सहमति, पांच लाख लोग हुए बेघर

सूडान पर नियंत्रण के लिए लड़ रहे प्रतिद्वंदी सैन्य समूह एक सप्ताह के संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं.

ये संघर्ष विराम 4 मई से लागू होगा.

साउथ सूडान ने दोनों पक्षों के बीच इस समझौते का एलान किया है.

साउथ सूडान का कहना है कि दोनों ही पक्ष शांति वार्ता के लिए अपने प्रतिनिधि भेजने पर भी तैयार हो गए हैं.

हालांकि दोनों पक्षों के बीच इससे पहले हुए संघर्ष विराम टिक नहीं सके थे और दोनों ने ही एक-दूसरे पर समझौता तोड़ने के आरोप लगाए हैं.

सूडान की सेना और अर्धसैनिक बल आरएसएफ़ के बीच 18 दिन पहले छिड़ी लड़ाई की वजह से अब तक पांच लाख लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है.

मंगलवार को भी राजधानी ख़ार्तूम में भारी संघर्ष जारी रहा.

पश्चिमी क्षेत्र दारफ़ूर में भी भीषण लडाई छिड़ी है.

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़, 15 अप्रैल को छिड़ी लड़ाई के बाद से अब तक एक लाख से अधिक लोग देश छोड़ चुके हैं.

अधिकारियों का कहना है कि अगर लड़ाई नहीं रुकी तो सूडान में भीषण तबाही होगी.

सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, अभी तक की लड़ाई में 500 से अधिक लोग मारे गए हैं और चार हज़ार से अधिक घायल हुए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट