अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका ने क्यूबा की एक जासूस एना मोटेंस को 20 साल से ज़्यादा समय की जेल के बाद छोड़ दिया है.
एना को अमेरिका की पकड़ में आने वालीं शीत युद्ध की सबसे बेहतरीन जासूस माना जाता है.
65 साल की एना मोंटेस ने करीब दो दशकों तक क्यूबा के लिए जासूसी की है. वो अमेरिका में डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी में एनालिस्ट के तौर पर काम करती थीं.
साल 2001 में उनकी गिरफ़्तारी के बाद अधिकारियों ने बताया था कि एना ने अमेरिका के पूरे खुफ़िया अभियानों को लगभग पूरी तरह से उजागर कर दिया था.
एक अधिकारी ने कहा कि वो 'सबसे ज़्यादा नुक़सान पहुंचाने वालीं जासूसों में थीं.'
अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में काउंटर इंटेलिजेंस के प्रमुख मिशेल वैन क्लीव ने साल 2012 में संसद में बताया था कि एना मोंटेस ने उन सभी जानकारियों में सेंध लगा दी थी जो अमेरिका क्यूबा के बारे में जानता था और जिस तरह वो क्यूबा में अभियान चलाता था.
एना की गिरफ़्तारी के बाद उन पर चार अमेरिकी जासूसों की पहचान और क्लासिफाइड जानकारी बाहर देने का आरोप लगा था.
उन्हें 25 साल जेल की सज़ा दी गई थी और न्यायाधीश ने उन पर पूरे देश को ख़तरे में डालने का आरोप लगाया था. (bbc.com/hindi)


