अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान ने आईएमएफ़ से फिर लगाई मदद की गुहार, पीएम बोले-पूरी करेंगे हर शर्त
07-Jan-2023 9:32 PM
पाकिस्तान ने आईएमएफ़ से फिर लगाई मदद की गुहार, पीएम बोले-पूरी करेंगे हर शर्त

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) ने उनके देश के लिए जो शर्ते तय की हैं उनकी सरकार उन्हें पूरा करने को प्रतिबद्ध है, ताकि जल्द एक इमरजेंसी लोन जारी करवाया जा सके.

आईएमएफ़ प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जिएवा के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने बताया कि बाढ़ के बाद पाकिस्तान बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक का रिजर्व छह अरब डॉलर से भी कम रह गया है, जो एक महीने के आयात के भुगतान के लिए भी काफी नहीं होगा.

आईएमएफ़ पिछले साल पाकिस्तान को एक अरब डॉलर का कर्ज देने के लिए तैयार हुआ था, लेकिन उसके लिए आईएमएफ़ ने कुछ शर्ते रखी थीं. इनमें पाकिस्तान सरकार के खर्च में कटौती करना भी शामिल था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट