अंतरराष्ट्रीय
PORT OF TILBURY POLICE
ब्रिटेन में एंथनी और डिनिएल विल्सन की करीब 1 करोड़ रुपये की रेंज रोवर को चोरों ने महज 63 सेकेंड में चोरी कर लिया.
चोरी की ये घटना, सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में दो लोगों को कार चोरी करते हुए देखा जा सकता है.
लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि एंथनी की रेंज रोवर को अफ्रीका के कांगो जा रहे एक कंटेनर से बरामद किया गया है.
अगर सही समय पर पुलिस बंदरगाह पर कंटेनर को नहीं पकड़ती तो यह रेंज रोवर अफ्रीका के कांगो पहुंच जाती. इससे पहले महंगी और लग्जरी कारों की तस्करी के मामले सामने आए हैं.
पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों में पिछले कुछ समय में तेजी आई है.
एसेक्स पुलिस की स्टोलन व्हीकल इंटेलिजेंस यूनिट ने साल 2021 में चोरी के 480 वाहन बरामद किए थे, जो साल 2022 में बढ़कर 600 तक पहुंच गए हैं.
पुलिस का कहना है कि इस तरह की चोरी के पीछे एक पूरा संगठित गिरोह है. (bbc.com/hindi)


