अंतरराष्ट्रीय

चीन में कारोबारी जैक मा से छिना एंट ग्रुप का कंट्रोल
07-Jan-2023 3:31 PM
चीन में कारोबारी जैक मा से छिना एंट ग्रुप का कंट्रोल

चीन, 7 जनवरी । चीन में वित्तीय सेवाएं मुहैया कराने वाली 'एंट ग्रुप' ने कहा है कि उसके संस्थापक जैक मा के पास अब कंपनी का नियंत्रण नहीं है.

'एंट ग्रुप' ने कहा है कि ऐसा कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न में बदलाव की वजह से हुआ है.

चीन के जानेमाने कारोबारी जैक मा इससे पहले 'एंट ग्रुप' की 50 फ़ीसदी हिस्सेदारी पर नियंत्रण रखते थे.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी में जैक मा की हिस्सेदारी अब घटकर छह फ़ीसदी रह गई है.

साल 2020 में जैक मा ने बैंकों और नियामक एजेंसियों की आलोचना की थी.

इसके बाद से ही माना जा रहा था कि चीन की सरकार जैक मा से नाराज़ है.

जैक मा महीनों तक सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दिए और चीन में जब एंट ग्रुप और अली बाबा जैसी टेक कंपनियों के ख़िलाफ़ कदम उठाए जा रहे थे तो उन्होंने ज़्यादातर समय चीन के बाहर गुजारा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट