अंतरराष्ट्रीय
इमेज स्रोत,DEPT. OF US STATE, गूसमैन को साल 2019 में गिरफ़्तार किया गया था लेकिन हिंसा होने पर कुछ घंटों के भीतर ही छोड़ दिया गया था
मैक्सिको की पुलिस ने छह महीने चले ख़ुफ़िया अभियान के बाद कुख्यात ड्रग तस्कर अल चापो के बेटे ओवीडियो गूसमैन लोपेज़ को कुलियाकान में गिरफ़्तार कर लिया है.
ओवीडियो की गिरफ़्तारी के बाद मैक्सिको के सीनालोआ प्रांत में हिंसा भड़क गई है. उनके गैंग के सदस्यों ने जगह-जगह सड़कों पर अवरोधक लगाकर हिंसा की है जिसमें कम से कम तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं. दर्जनों वाहनों को भी आग लगा दी गई है. गिरफ़्तारी के कारण भड़की हिंसा में अब तक 29 लोगों की मौत हुई है.
सीनालोआ प्रांत के एक एयरपोर्ट पर भी हमला हुआ है और उड़ान भर रहे विमानों पर गोलियां चलाई गई हैं. इसकी वजह से सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
कौन है अल चापो का बेटा ओवीडियो?
32 साल के ओवीडियो गूसमैन अपराधियों के बीच 'द माऊस' नाम से चर्चित हैं और अपने पिता के ड्रग तस्करी नेटवर्क की एक शाखा की कमान संभालते हैं.
सीनालोआ ड्रग कार्टल दुनिया के सबसे बड़े ड्रग तस्करी नेटवर्क में से एक है.
ओवीडियो के पिता ख्वाकीन अल चापो गूसमैन इस समय अमेरिका की जेल में उम्रक़ैद की सज़ा काट रहे हैं. उन्हें 2019 में ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग का दोषी पाया गया था.
ओवीडियो को 2019 में गिरफ़्तार किया गया था. लेकिन उनकी गिरफ़्तारी के बाद शुरू हुई भीषण हिंसा को रोकने के लिए उन्हें रिहा कर दिया गया था. अब एक बार फिर उनकी गिरफ़्तारी के बाद हिंसा शुरू हो गई है.
अमेरिका के गृह विभाग के मुताबिक गूसमैन लोपेज़ ने मुख़बिरों, एक चर्चित ड्रग तस्कर और मैक्सिको के एक प्रसिद्ध गीतकार की हत्याएं करवाई हैं. गीतकार ने उनकी शादी में गाना गाने से इनकार कर दिया था.
मैक्सिको की सुरक्षा एजेंसियां अमेरिकी अधिकारियों की मदद से ओवीडियो की निगरानी कर रहीं थीं.
ड्रग कार्टल के प्रभाव वाले इलाक़ों में सुरक्षा एजेंटों ने गूसमैन और उसके गैंग के बारे में पुख्ता जानकारियां जुटाईं.
गूसमैन की उपस्थिति की पुष्टि होने के बाद उसे गिरफ़्तार करने की कार्रवाई की गई.
ओवीडियो को बुधवार रात कुलियाकान से गिरफ़्तार किया गया. तीन साल पहले भी उन्हें इसी शहर से गिरफ़्तार किया गया था.
उत्तर पश्चिमी मैक्सिको के इस शहर में सुरक्षाबलों का छापा रात भर चला जिसके बाद अल सुबह ओवीडियो को गिरफ़्तार कर लिया गया.
ओवीडियो को गिरफ़्तार करने की कार्रवाई के दौरान एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई और कम से कम 31 अन्य घायल हुए.
रक्षा मंत्री के मुताबिक जिस समय ओवीडियो गूसमैन को गिरफ़्तार किया गया वो हथियारों से लैस लोगों के समूहों के साथ ट्रकों में यात्रा कर रहे थे.
मौके पर तैनात मैक्सिको के नेशनल गार्ड पर ओवीडियो के साथियों ने गोलीबारी भी की थी.
अगले दिन मैक्सिको के रक्षा मंत्री क्रेसेनचियो सांडावोल ने एक प्रेस वार्ता में उनकी गिरफ़्तारी की जानकारी दी.
गिरफ़्तारी के बाद ओवीडियो को मैक्सिको सिटी ले जाया गया जहां से उन्हें आल्टीप्लानो मैक्सिमम सिक्यूरिटी जेल में भेज दिया गया. इससे पहले उन्हें जज के सामने पेश किया गया था.
रक्षा मंत्री ने प्रेस वार्ता में ये नहीं बताया कि ओवीडियो गूसमैन पर क्या-क्या आरोप तय किए गए हैं. उन्होंने ये भी नहीं बताया कि ओवीडियो को अमेरिका प्रत्यर्पित किया जाएगा या नहीं.
अमेरिका ने साल 2019 के बाद से ही ओवीडियो के प्रत्यर्पण की मांग की है. हालांकि मैक्सिको के विदेश मंत्री मारसेलो एबरार्ड ने कहा है कि ऐसा तुरंत नहीं होगा, प्रत्यर्पण के लिए क़ानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा.
ओवीडियो गूसमैन की गिरफ़्तारी के बाद गूसमैन के गैंग के सदस्यों ने हिंसक कार्रवाइयां शुरू कर दीं.
रक्षामंत्री ने कम से कम 19 जगह हमलों और हथियारबंद नाकेबंदी की पुष्टि की है.
शुक्रवार को भी हिंसा का दौर जारी रहा है और पुलिस बल स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं.
कूलियाकान के प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वो अपने घरों के भीतर ही रहें ताकि गोलीबारी की चपेट में ना आएं.
सीनालोआ में जनसुरक्षा के सचिव ने एक बयान में कहा है, "शहर में अलग-अलग जगह नाकेबंदी जारी है, अगर बहुत ज़रूरी ना हो तो लोग घरों से बाहर ना निकलें."
सोशल मीडिया पर जलती हुई गाड़ियों और गोलीबारी के वीडियो शेयर किए जा रहे हैं.
हिंसक कार्रवाइयों के बाद कूलियाकान और मज़तालान के एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं.
एयरलाइन एयरोमैक्सिको के अधिकारियों ने अपने एक विमान पर गोलीबारी की पुष्टि की है.
कूलियाकान में एयरफोर्स का एक विमान भी गोलीबारी की चपेट में आया है.
विमान में सवार एक यात्री ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "विमान उड़ान भरने के लिए रनवे पर दौड़ रहा था तभी हमने गोलियों की आवाज़ सुनी. बचने के लिए हम सभी विमान के फर्श पर गिर गए."
वहीं स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं और सीनालोआ में सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई है.
मैक्सिको में अमेरिकी दूतावास ने भी देश में रह रहे अपने नागरिकों को सचेत किया है.
गूसमैन अमेरिका में वांछित हैं और उनकी गिरफ़्तारी या उनसे जुड़ी जानकारी देने पर 50 लाख डॉलर का ईनाम है.
गूसमैन की गिरफ़्तारी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के मैक्सिको दौरे से कुछ दिन पहले हुई है.
अमेरिका के गृह विभाग के मुताबिक ओवीडियो और उनके भाई ख्वाकीन की निगरानी में इस समय सीनालोआ प्रांत में ड्रग्स (मैथाफेटामीन या मैथ) बनाने की 11 लैब चल रही हैं. इन लैब में प्रति महीने 1300 से लेकर 2200 किलो तक ड्रग का उत्पादन होता है.
इसी साल दिसंबर में अमेरिका ने ओवीडियो लोपेज़ और उनके तीन भाइयों के बारे में जानकारी देने वाले को ईनाम देने की घोषणा की थी.
माना जाता है कि ओवीडियो के अलावा उनके भाई भी इस ड्रग तस्करी नेटवर्क में अपनी भूमिका निभा रहे हैं और कमान संभाले हुए हैं. (bbc.com/hindi)


