अंतरराष्ट्रीय

नवाज शरीफ लंदन से बेटी मरियम नवाज के साथ जिनेवा के एक सप्ताह के दौरे पर रवाना
06-Jan-2023 2:07 PM
नवाज शरीफ लंदन से बेटी मरियम नवाज के साथ जिनेवा के एक सप्ताह के दौरे पर रवाना

इस्लामाबाद, 6 जनवरी  पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) प्रमुख नवाज़ शरीफ़ अपनी बेटी और पार्टी की नवनियुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज़ के साथ लंदन से एक सप्ताह के दौरे पर जिनेवा रवाना हो गए हैं, जहां वह अपनी चिकित्सा जांच कराएंगे।

बृहस्पतिवार को मिली खबरों के अनुसार, इस दौरान शरीफ़ अपने छोटे भाई व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ़ से भी मुलाकात कर सकते हैं।

डॉन न्यूज के अनुसार, नवाज शरीफ़ का दौरा ऐसे समय पर हो रह है जब संयुक्त राष्ट्र की अगुआई में दानदाताओं के सम्मेलन में शहबाज शरीफ शामिल होंगे। शहबाज वहां बाढ़ के बाद पुनर्वास में सहयोग प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करेंगे।

खबर के अनुसार, नवाज शरीफ, शहबाज शरीफ और मरियम नौ जनवरी को सम्मेलन से इतर मुलाकात कर सकते हैं।

इसमे कहा गया हे कि नवाज शरीफ डॉक्टरों से मिलेंगे और सप्ताहांत स्विट्जरलैंड में बिताएंगे, जिसके बाद अगले सप्ताह वह छोटे भाई शहबाज शरीफ से मुलाकात करेंगे।

दोनों भाई ऐसे समय में मुलाकात कर रहे हैं जब पाकिस्तान सरकार भीषण आर्थिक संकट और बाढ़ के कारण गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है।

अखबार के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच इन मुद्दों के साथ-साथ पार्टी की राजनीतिक चुनौतियों पर भी चर्चा हो सकती है क्योंकि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान की लोकप्रियता लगातार उनके लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।

अंतरिम सरकार की संभावना बढ़ने पर मौजूदा सरकार पर चुनाव कराने का दबाव बढ़ रहा है। पार्टी इंतजार कर रही है कि कब नवाज और मरियम लौटें और देश में इमरान समर्थित भवानाओं का मुकाबला करें। नवाज शरीफ डॉक्टरों से अनुमति मिलने के बाद ही देश लौटेंगे।

बैठक में मरियम की उपस्थिति भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उम्मीद है कि बैठक में पार्टी की भविष्य की कार्ययोजनाओं पर भी चर्चा हो सकती है। (भाषा)


अन्य पोस्ट