अंतरराष्ट्रीय

ईरान ने अपने सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह अली ख़ामेनेई पर फ़्रांस की व्यंग्य पत्रिका शार्ली हेब्दो में छपे कार्टून को लेकर नाराज़गी जताई है.
ईरान ने इस कार्टून को 'अपमानजनक' बताते हुए फ्रांस के राजदूत निकोलस रोश को तलब किया है और फ्रांस को इसके परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.
शार्ली हेब्दो ने हिजाब विरोध के मामले में आयातुल्लाह ख़ामेनेई की आलोचना में कई कार्टून प्रकाशित किए हैं.
इस पर ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुलाहयन ने ट्वीट किया, ''ईरान के धार्मिक और राजनीतिक प्रशासन के ख़िलाफ़ कार्टून प्रकाशित करने का फ्रांसीसी प्रकाशन का ये अपमानजनक काम बिना प्रभाव और निर्णायक प्रतिक्रिया के भूला नहीं जाएगा.''
उन्होंने कहा, ''हम फ्रांस की सरकार को उसकी सीमाओं के बाहर नहीं जाने देंगे. उन्होंने वाक़ई एक ग़लत रास्ता चुना है.''
वहीं, ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ''फ्रांस को अभिव्यक्ति की आज़ादी के तहत अन्य मुस्लिम देशों की आस्थाओं को आहत करने का कोई अधिकार नहीं है. ईरान फ्रांसीसी सरकार के जवाब और फ्रांसीसी प्रकाशन के व्यवहार की निंदा में उठाए गए कदम का इंतज़ार कर रहा है.'' (bbc.com/hindi)