अंतरराष्ट्रीय
वाशिंगटन, 4 जनवरी । अमेरिकी संसद में करीब सौ साल में ऐसा पहली बार हुआ कि बिना अध्यक्ष के ही सदन को स्थगित करना पड़ा.
मंगलवार को रिपब्लिकन पार्टी के नेता केविन मैकार्थी प्रतिनिधि सभा में अध्यक्ष नहीं चुने जा सके. कई बार प्रयास के बाद भी वो असफल रहे.
मंगलवार रात को बिना अध्यक्ष के ही सदन को स्थगित करना पड़ा.
ऐसा 1923 के बाद पहली बार हुआ जब पहली बार के मतदान में अध्यक्ष का चुनाव न हो पाया.
नवंबर में हुए चुनाव के बाद रिपब्लिकन पार्टी के लिए प्रतिनिधि सभा में अध्यक्ष पद पाना आसान माना जा रहा था. मैकार्थी को जीत के लिए कुछ ही वोटों की ज़रूरत थी.
लेकिन, उन्हें अपनी ही पार्टी में विरोध का सामना करना पड़ा.
एक रिपब्लिकन लॉबिस्ट ने कहा, ''मैकार्थी ने कुछ समूहों में दोस्त नहीं बनाए हैं. उन्होंने कई दुश्मन बनाए हैं. कई लोग उन्हें राजनीतिक और निजी कारणों से पसंद नहीं करते.''
उन्हें जीत के लिए 218 वोटों की ज़रूरत थी. वैसे तो रिपब्लिकन पार्टी के पास 222 सीटें थी लेकिन पार्टी के 19 धुर दक्षिणपंथी नेता उनके ख़िलाफ़ हो गए.
अमेरिकी संसद में लगातार तीन बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ लेकिन कैलिफॉर्निया के सांसद मैकार्थी जीत नहीं पाए.
अब बुधवार को भी अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा और जब तक अध्यक्ष तय न हो जाए मतदान होता रहेगा. (bbc.com/hindi)