अंतरराष्ट्रीय

प्रचंड का निर्देश- विदेशों से दो मोबाइल फ़ोन लाने पर नहीं देना होगा शुल्क
04-Jan-2023 9:36 AM
प्रचंड का निर्देश- विदेशों से दो मोबाइल फ़ोन लाने पर नहीं देना होगा शुल्क

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ने मंगलवार को निर्देश दिए कि नेपाल के नागरिकों को विदेशों से दो मोबाइल लाने की इज़ाजत दी जाए.

सीमा शुल्क अधिकारियों ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमेरिका से आ रहे एक नेपाली यात्री से उसका एक मोबाइल फ़ोन ज़ब्त कर लिया था.

इस घटना के बाद प्रधानमंत्री और मंत्री परिषद ने वित्त मंत्रालय को नए नियम को लेकर निर्देश दिए हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक़ प्रशासन को मोबाइल फ़ोन से जुड़े नियम में ढील देने के लिए कहा गया है, जिसके तहत नागरिकों को विदेश से दो मोबाइल लाने की इज़ाजत होगी.

इससे पहले वित्त मंत्रालय ने फ़ैसला किया था कि नेपाल में विदेशों से एक से ज़्यादा मोबाइल फ़ोन लाने पर 18 प्रतिशत सीमा शुल्क देना होगा.

सरकार के इस क़दम की सोशल मीडिया पर काफ़ी आलोचना हुई जिसके बाद 30 दिसंबर को इस फ़ैसले पर रोक लगा दी गई.

लेकिन, इसके बावजूद भी सोमवार को अमेरिका से आ रहे एक नेपाली शख़्स का एक मोबाइल फ़ोन ज़ब्त कर लिया गया. इसके लेकर भी सोशल मीडिया पर काफ़ी हंगामा हुआ.

इसके बाद प्रधानमंत्री ने नियमों में ढील देते हुए विदेशों से दो मोबाइल फ़ोन लाने को मंज़ूरी दी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट