अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूसी ड्रोन हमलों पर अपनी सेना से कहा है कि जो लोग यूक्रेनी आसमान देख रहे हैं, वे और सतर्क हो जाएं.
उन्होंने कहा है कि रूस यूक्रेन का मनोबल तोड़ने के लिए लंबे समय तक ड्रोन हमले करने की योजना बना रहा है.
इसके साथ ही ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उन्हें ख़ुफ़िया रिपोर्ट्स मिली हैं जिनसे पता चला है कि रूस ईरान में बने शाहेद ड्रोन इस्तेमाल करके हमले करेगा.
ज़ेलेंस्की का ये बयान यूक्रेन के उस हमले के बाद आया जिसमें उसने डोनबास क्षेत्र में सैकड़ों रूसी सैनिकों को मारने का दावा किया है.
रूस ने भी जंग के मैदान पर हुए नुक़सान को स्वीकार करते हुए बताया है कि इस हमले में उसके 63 सैनिकों की मौत हुई है.
वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कीएफ़ से अपने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि रूस लगातार ड्रोन हमले करके यूक्रेन को थका देना चाहता है.
उन्होंने कहा, “हमें ये सुनिश्चित करना चाहिए कि हम इसे असफल बनाने के लिए हर संभव कोशिश करें और आतंकवादियों का ये मंसूबा भी दूसरे मंसूबों की तरह असफल हो जाए. अब वो समय आ गया है जब हवाई क्षेत्र की निगरानी में लगे लोग विशेष रूप से सावधान हो जाएं.”
पिछले कुछ दिनों में यूक्रेन पर रूसी ड्रोन हमलों की संख्या में वृद्धि हुई है. बीते तीन दिनों से रूस की ओर से किए जा रहे इन हमलों में यूक्रेनी शहरों और ऊर्जा केंद्रों को निशाना बनाया गया है. (bbc.com/hindi)