अंतरराष्ट्रीय

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड 10 जनवरी को पेश करेंगे विश्वासमत
02-Jan-2023 6:25 PM
नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड 10 जनवरी को पेश करेंगे विश्वासमत

PRAKASH SINGH


नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दाहाल प्रचंड 10 जनवरी को विश्वासमत पेश करेंगे. प्रचंड को नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने बीते रविवार (25 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नियुक्त किया था और उन्होंने बीते सोमवार (26 दिसंबर) को शपथ ली थी.

नेपाल की संसद के सचिवालय के प्रवक्ता रोजनाथ पांडेय ने बताया है कि प्रधानमंत्री ने इस बारे में एक पत्र भेजा है और कहा है कि 10 जनवरी के शिड्यूल में इसे शामिल किया जाए.

प्रचंड की पार्टी सीपीएन माओवादी सेंटर संसद में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है.

उनके साथ केपी ओली की सीपीएन यूएमएल के अलावा राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी, आरपीपी, जेएसपी, जनमत पार्टी, सिविल लिबर्टीज़ पार्टी और कुछ निर्दलीय सांसदों का समर्थन है.

बीते रविवार को सरकार बनाने का दावा पेश करते समय उन्होंने कहा था कि उनके साथ 169 सांसदों का समर्थन है.

चुनाव से पहले प्रचंड की पार्टी का नेपाली कांग्रेस के साथ गठजोड़ था. प्रचंड ने सत्ता साझीदारी में पहले प्रधानमंत्री बनने का दावा किया था.

लेकिन नेपाली कांग्रेस के शेर बहादुर देउबा ने उनका प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया, तब प्रचंड ने सीपीएन यूएमएल अध्यक्ष केपी ओली के साथ गठबंधन कर लिया.

गठबंधन में इस बात को लेकर सहमति बनी है कि प्रचंड और ओली बारी-बारी से सरकार का नेतृत्व करेंगे जिसमें पहली बारी प्रचंड को मिली है. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट