अंतरराष्ट्रीय

पूर्व पोप बेनेडिक्ट XVI के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए जुटी हज़ारों की भीड़
02-Jan-2023 6:24 PM
पूर्व पोप बेनेडिक्ट XVI के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए जुटी हज़ारों की भीड़

वेटिकन के सेंट पीटर्स बेसिलिका में पूर्व पोप बेनेडिक्ट XVI के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए हज़ारो लोग जमा हुए हैं.

गुरुवार को उनके अंतिम संस्कार से पहले दस हज़ार लोगों के श्रद्धांजलि देने के लिए आने की संभावना है. दिवंगत पोप एमेरिटस को एक खुले ताबूत में रखा गया है उन्हें लाल वस्त्र और पादरी का ताज पहनाया गया है

कैथोलिक ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु (पोप) रह चुके पोप बेनेडिक्ट XVI का वेटिकन स्थित अपने घर में शनिवार को निधन निधन हो गया था. वे 95 साल के थे.

साल 2013 में ख़राब सेहत के चलते पोप का पद छोड़ देने वाले बेनेडिक्ट XVI ने अप्रैल 2005 से फरवरी 2013 के बीच कैथोलिक चर्च के पोप की ज़िम्मेदारी निभाई थी. साल 1415 में ग्रेगरी XII के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा देने वाले वे पहले पोप थे.


अन्य पोस्ट