अंतरराष्ट्रीय

एफबीआई ने न्यू जर्सी के सिनेगॉग के खिलाफ पैदा हुए खतरे के स्रोत की पहचान की
05-Nov-2022 12:29 PM
एफबीआई ने न्यू जर्सी के सिनेगॉग के खिलाफ पैदा हुए खतरे के स्रोत की पहचान की

(Xinhua/Liu Jie/IANS)


वाशिंगटन, 5 नवंबर | यूएस फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने कहा है कि उसने न्यू जर्सी क्षेत्र के सिनेगॉग के खिलाफ किए गए खतरे के स्रोत की पहचान कर ली है। एफबीआई के नेवार्क फील्ड कार्यालय ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "वह व्यक्ति अब समुदाय के लिए खतरा नहीं है।"


एजेंसी ने कहा, हम जनता को याद दिलाना चाहते हैं कि सतर्क रहें और अगर वे संदिग्ध गतिविधि देखते हैं तो तुरंत कानून प्रवर्तन को इसकी सूचना दें।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया रिपोटरें का हवाला देते हुए कहा कि एफबीआई ने सार्वजनिक रूप से संदिग्ध की पहचान नहीं की, लेकिन एफबीआई के नेवार्क कार्यालय के विशेष एजेंट जेम्स ई. डेनेही ने कहा कि वह न्यू जर्सी का था और जांचकर्ताओं का मानना था कि वह अकेले काम कर रहा था।

एफबीआई ने गुरुवार को कहा कि उसे न्यू जर्सी में आराधनालयों के लिए व्यापक खतरे की विश्वसनीय सूचना मिली। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट