अंतरराष्ट्रीय

उत्तर कोरिया, 3 नवंबर । उत्तर कोरिया दक्षिण कोरिया के अधिकारियों का कहना है कि उत्तर कोरिया ने एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) दागी है.
इस मिसाइल को दुनिया के दूसरे कोने पर मौजूद लक्ष्यों को निशाना बनाने के लिए बनाया गया है.
दक्षिण कोरिया ने इस साल सातवीं बार आईसीबीएम का प्रक्षेपण किया है.
इस प्रक्षेपण के बाद चिंता इस बात की है कि दक्षिण कोरिया जल्द ही एक परमाणु हथियार का परीक्षण कर सकता है.
एक दिन पहले ही दोनों कोरियाई देशों ने मिसाइलें दागीं, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है.
उत्तर कोरिया ने इससे पहले बुधवार को दक्षिण कोरिया की ओर 23 मिसाइलें दागी थीं. इनमें से एक मिसाइल दक्षिण कोरियाई जल सीमा से कुछ दूर आकर भी गिरी थी.
इसके जवाब में दक्षिण कोरिया ने भी लड़ाकू विमानों से हवा से ज़मीन पर मार करने वाली मिसाइलें उत्तर कोरिया की ओर दागी थीं.
उत्तर कोरिया ने एक ही दिन में इतनी सारी मिसाइलें दागी हैं जब अमेरिका और दक्षिण कोरिया अपने अब तक के सबसे बड़े संयुक्त हवाई अभ्यास का आयोजन कर रहे हैं.
प्योंगयांग ने इस संयुक्त अभ्यास को "आक्रामक और भड़काऊ " कह कर कड़ी आलोचना की है.
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के एक बयान के अनुसार, गुरुवार को उत्तर कोरिया ने स्थानीय समयानुसार लगभग 07:40 बजे (23:40 GMT) लंबी दूरी की मिसाइल दागी.
एक सूत्र ने बीबीसी से इस बात की पुष्टि की कि यह अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) थी.
इसने लगभग 760 किमी (472 मील) तक की दूरी तय की और लगभग 1,920 किमी की ऊंचाई तक पहुंची.
लेकिन योनहाप समाचार एजेंसी के सूत्रों के हवाले से कहा है कि लगता है कि उड़ान के बीच में यह मिसाइल विफल हो गई.
प्योंगयांग ने कम दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागीं हैं.
जापान ने जारी की जे वार्निंग
उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के बाद गुरुवार को जापान की ओर मिसाइल दागी है. इसके बाद जापान ने अपने नागरिकों के लिए ‘जे वॉर्निंग’ जारी की है.
ये चेतावनी बेहद दुर्लभ मौकों पर जारी की जाती है. जापान ने अपने कुछ इलाकों में नागरिकों को घरों या भूमिगत बंकरों में छिपने की सलाह दी है. (bbc.com/hindi)