अंतरराष्ट्रीय

चीन में आईफ़ोन फैक्ट्री की दीवारें फांदकर क्यों भाग रहे हैं लोग
01-Nov-2022 11:10 AM
चीन में आईफ़ोन फैक्ट्री की दीवारें फांदकर क्यों भाग रहे हैं लोग

Video Grab


 

चीन में आईफ़ोन बनाने वाली सबसे बड़ी फैक्ट्री से कई कर्मचारियों के भागने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

वायरल वीडियोज़ में कुछ लोग फैक्ट्री परिसर की कंटीली बाड़ को फांदते दिख रहे हैं.

चीन की सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे वीडियो और चीन में बीबीसी संवाददाता स्टीफन मैकडोनेल से पता चला है कि लोग फैक्ट्री से निकलकर पैदल ही अपने घरों की तरफ जा रहे हैं,

वे अपने शहरों तक पहुँचने के लिए सरकारी बसों का इस्तेमाल भी नहीं कर रहे हैं और पैदल ही घरों की ओर बढ़ रहे हैं.

फाइनेंशियल टाइम्स ने 22 साल के एक कर्मचारी के हवाले से लिखा है कि उसे और उसके एक और सहयोगी को जहाँ रखा गया था, वहाँ अफ़रातफ़री का माहौल है.

उसने कहा, "हमने पहले प्लास्टिक की एक दीवार को फांदा और फिर मेटल की दीवार फांदकर प्लांट से बाहर निकले."

आख़िर क्यों फैक्ट्री छोड़कर भाग रहे हैं लोग?

चीन सरकार ने अपनी ज़ीरो कोविड नीति के तहत एक बार फिर कड़े लॉकडाउन का एलान किया है.

ये स्पष्ट नहीं है कि इस फैक्ट्री में कोविड संक्रमण के कितने मामले सामने आए हैं.

हेनान प्रांत की राजधानी झेंगझो में पिछले हफ्ते कोविड संक्रमण के 167 मामले सामने आए थे.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ये आंकड़ा पिछले हफ्ते के 97 मामलों से अधिक है. करीब एक करोड़ की आबादी वाले इस शहर में इसके बाद आंशिक रूप से लॉकडाउन लगा दिया गया था.

फॉक्सकॉन के इस प्लांट में कई हज़ार कर्मचारी काम करते हैं, हालांकि फैक्ट्री ने आधिकारिक तौर पर ये नहीं बताया है कि संक्रमण के कितने मामले सामने आए हैं. ताइवान की इस कंपनी ने रविवार को दावा किया था कि वह किसी कर्मचारी को फैक्ट्री छोड़ने से नहीं रोकेगी.

कर्मचारियों ने ये भी दावा किया कि प्लांट के चारों ओर कई दिनों से लॉकडाउन है, कोविड संक्रमित कर्मचारियों की रोज़ाना टेस्टिंग की जा रही है और उन्हें क्वारंटीन किया गया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

पिछले हफ्ते 19 अक्टूबर को घोषणा की थी कि सामूहिक रूप से भोजन करने पर प्रतिबंध रहेगा और कर्मचारियों को अपने कमरे में ही भोजन करने को कहा गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट