अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी व्यवसायी एलन मस्क ने ट्विटर को ख़रीदने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद खुद को कंपनी का नया सीईओ और निदेशक बना लिया है.
कंपनी ने सिक्योरिटी फाइलिंग में इस बारे में जानकारी दी है.
पिछले दिनों लगभग 44 अरब डॉलर में ट्विटर को ख़रीदने के बाद से मस्क लगातार माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट चलाने वाली इस कंपनी में बदलाव ला रहे हैं.
इन बदलावों की शुरुआत कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल समेत अन्य शीर्ष अधिकारियों की बर्खास्तगी से हुई थी.
अब मस्क ने निदेशक मंडल को बर्खास्त करके खुद को कंपनी का इकलौता निदेशक बना लिया है.
इसके साथ ही कंपनी ने न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज से डीलिस्टिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद ट्विटर एक निजी कंपनी बन जाएगी जो कि स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट नहीं होगी.
ऐसा होने से मस्क और उनकी टीम पर हर तीन महीने में कंपनी की आर्थिक सेहत से जुड़ी जानकारियां सार्वजनिक करने का दायित्व ख़त्म हो जाएगा.
तकनीकी दुनिया के विशेषज्ञ मान रहे हैं कि मस्क कंपनी में ज़रूरी बदलाव करने के बाद इसे एक बार फिर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट करा सकते हैं. (bbc.com/hindi)