अंतरराष्ट्रीय

नही रुक रहे यूक्रेन पर हमले, ताज़ा हमलों से बिजली पानी की सप्लाई ठप
18-Oct-2022 7:55 PM
नही रुक रहे यूक्रेन पर हमले, ताज़ा हमलों से बिजली पानी की सप्लाई ठप

KYRYLO TYMOSHENKO


रूस ने एक बार फिर यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों को निशाना बनाया है, जिससे राजधानी कीएव और दूसरे शहरों में बिजली और पानी की सप्लाई ठप पड़ गई है.

कीएव में सुबह कई धमाकों की आवाज़ें सुनाई दी और कुछ ही देर में डेनिप्रो नदी के पास एक बिजली स्टेशन के आसपास से धुएं का गुबार उठने लगा.

कीएव के पश्चिम में स्थित ज़ाइटॉमिर में बिजली और पानी की सप्लाई काट दी गई है.

इससे पहले, रूस ने कामिकाज़ी ड्रोन से राजधानी कीएव समेत कई जगह धमाके किए थे. ऐसा माना जाता है कि कामिकाज़ी ड्रोन ईरान निर्मित हैं. ड्रोन हमलों में आठ लोगों की मौत हुई है. ये लोग कीएव और सूमी के रहने वाले थे.

ड्रोन हमलों में कई अहम इंफ्रास्ट्रक्चर को भी नुकसान पहुंचा है जिसके चलते सैकड़ों शहरों और गांवों में बिजली नहीं आ रही है.

हाल के दिनों में रूस ने योजनाबद्ध तरीके से यूक्रेन में बिजली केंद्रों पर हमले किए हैं. सर्दियों से पहले इस तरह के हमलों से लोग काफी परेशान हैं.

राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख कायरलो टायमोशेंको ने कहा कि एक एस -300 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल को मायकोलाइव शहर में एक आवासीय इमारत पर रात में दागा गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस हमले में शहर का फूल बाज़ार भी तबाह हो गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट