अंतरराष्ट्रीय

इस्लाम ज़रा सी बात पर ख़तरे में आ जाता है, मिफ़्ताह इस्माइल ने ऐसा क्यों कहा
16-Oct-2022 2:14 PM
इस्लाम ज़रा सी बात पर ख़तरे में आ जाता है, मिफ़्ताह इस्माइल ने ऐसा क्यों कहा

इस्लामाबाद, 16 अक्टूबर । पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री मिफ़्ताह इस्माइल ने शुक्रवार को बताया कि उनका मुल्क भारत और बांग्लादेश से इतना पीछे क्यों हो गया है.
इस्माइल ने बताया, ''एक बांग्लादेशी की औसत उम्र पाकिस्तानियों से पाँच साल ज़्यादा है. हर बांग्लादेशी पाकिस्तानियों से तीन साल ज़्यादा पढ़ा है. कहीं न कहीं तो पाकिस्तान की सरकार ने लंबी ग़लती की है. हिन्दुस्तान के पास 600 अरब डॉलर से ज़्यादा का विदेशी मुद्रा भंडार है और पाकिस्तान के पास 10 अरब डॉलर भी नहीं है.''

शहबाज़ शरीफ़ इस साल जब इमरान ख़ान के बाद प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होंने मिफ़्ताह इस्माइल को वित्त मंत्री बनाया था. मिफ़्ताह इस्माइल कुछ महीने ही वित्त मंत्री रहे लेकिन इसी दौरान उन्होंने कई कड़े फ़ैसले लिए थे. इसके साथ ही इस्माइल ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से बातचीत भी फिर से शुरू की थी.

मिफ़्ताह इस्माइल ने कहा, ''भारत की पूरी दुनिया में इज़्ज़त हो गई है. भारत 150 अरब डॉलर का निर्यात करता है. 150 अरब डॉलर का तो केवल आईटी का निर्यात करता है. हमने शुरुआत तो साथ में की थी. यहाँ तक कि 90 तक हम उनसे आगे होते थे. हमने अपने लोगों को क्या दिया? पाकिस्तान के 50 फ़ीसदी बच्चे जो स्कूल जाने लायक़ हैं, वे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. हमें ख़ुद से सवाल करना चाहिए कि मुल्क के साथ कर क्या रहे हैं?' (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट