अंतरराष्ट्रीय
अपने ट्वीट्स से अक्सर चर्चा में रहने वाले टेस्ला के मालिक एलन मस्क एक बार फिर ख़बरों में हैं लेकिन इस बार ना तो टेस्ला, ना स्पेस एक्स और ना ट्विटर इसकी वजह है.
एलन मस्क इस बार अपने परफ़्यूम की वजह से चर्चा में हैं. वो अब परफ़्यूम कारोबार में उतरे हैं और उन्होंने ट्विटर प्रोफ़ाइल में खुद को 'परफ़्यूम सेल्समैन' बना लिया है.
एलन मस्क ने 'बर्न्ट लाइट' नाम का परफ़्यूम लॉन्च किया है और उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है.
उन्होंने ट्वीट किया, ''मेरे जैसे नाम का सुगंध के कारोबार में आना तय था - मैं इससे इतने लंबे समय तक क्यों लड़ता रहा?''
एलन मस्क ने बताया कि ये परफ़्यूम ओम्नीजेंडर होगा यानी इसे महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं.
रॉयटर्स के मुताबिक 'बर्न्ट हेयर' परफ़्यूम की कुछ ही घंटों में 10 हज़ार शीशियां बिक गईं जिनकी कीमत 10 लाख डॉलर (लगभग आठ करोड़ 22 लाख रुपये) थी.
इस परफ़्यूम की शीशी की कीमत 100 डॉलर (करीब 8 हज़ार रुपये) है और साल 2023 के पहली तिमाही में ये लोगों को मिलनी शुरू होगी.
इससे पहले एलन मस्क टकीला का अपना खुद का ब्रांड 'टेस्ला टकीला" लॉन्च कर चुके हैं. उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने की भी चर्चा रही है. हालांकि, इस सौदे को लेकर निश्चित तौर पर कुछ सामने नहीं आया है. (bbc.com/hindi)