अंतरराष्ट्रीय

नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन में 33 लोगों की मौत
12-Oct-2022 7:48 PM
नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन में 33 लोगों की मौत

UNICEF


 

पश्चिमी नेपाल में बीते सप्ताह भारी बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम 33 लोगों की मौत हुई है. स्थानीय मीडिया ने इन मौतों की पुष्टि की है.

अधिकारियों के मुताबिक़, उत्तर-पश्चिम के कर्णाली प्रांत में मॉनसून की भारी बारिश हुई है जिसके कारण हज़ारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है.

हिमस्खलन और बाढ़ में सैकड़ों घरों को नुक़सान पहुंचा है. इस प्रांत में कम से कम 22 लोग लापता हैं जबकि घायलों की संख्या और भी अधिक हो सकती है.

बचावकर्मियों का कहना है कि लगातार बारिश के कारण इस पहाड़ी प्रांत में बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं.

अन्नापूर्णा पोस्ट अख़बार ने एक पुलिस प्रवक्ता के हवाले से कहा है, “हमने ज़मीन पर पुलिस अफ़सरों को उतारा है. सुर्खेत में हवाई रास्ते से बचाव के लिए हमने हेलीकॉप्टर का इंतज़ाम किया है.”

“हालांकि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मौसम ठीक न होने की वजह से जिस तरह की प्रगति होनी चाहिए थी वो हो नहीं पाई है.”

कालीकोट ज़िले से लोगों के लापता होने की अधिक रिपोर्टें आई हैं. भारी बारिश की चेतावनी के बीच हज़ारों लोगों को उनके घरों से सुरक्षित निकाला गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट